बटवारा न मिलने से दुखी अधेड़ ने की खुदकुशी, उकसाने के आरोप में भाई, भाभी और भतीजा को बेमेतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने के मामले में बेमेतरा पुलिस द्वारा मृतक के भाई, भाभी और भतीजे को गिरफ्तार किया है। मृतक ने पैतृक संपत्ति का बटवारा नहीं मिलने और भाई के परिवार द्वारा मारपीट किए जाने से व्यथित होकर खुदकुशी कर लगी थी। जांच के पश्चात खुदखुशी का कारण सामने आने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना के ग्राम जेवरी निवासी सनत कुमार ध्रुव उम्र (50 वर्ष) ने 6-7 जून की दरमियानी रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हुई। जांच में पाया गया कि को मृतक अपने भाई से पैतृक जमीन का बंटवारा मांगता और भाई परिवार उसके साथ बटवारा देने की मारपीट करते थे। इसी से तंग आकर सनत ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी थी।

कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपी रमेश कुमार ध्रुव (56 वर्ष) उसकी पत्नी कुमारी ध्रुव (50 वर्ष) और पुत्र हेमसिंह उर्फ सोनू ध्रुव (26 वर्ष) सभी निवासी ग्राम जेवरी थाना बेमेतरा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।