मां को गाली देना नहीं हुआ बर्दाश्त, दो भाईयों ने मिलकर पड़ोसी की कर दी हत्या, गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बोरी थानांतर्गत लीटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र के चीचा गांव में बुधवार को दो भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र के चीचा गांव में बुधवार सुबह दो सगे भाई लक्ष्य और लक्की ने अपने पड़ोसी इसेन साहू पर चाकू, ईंट और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक और आरोपियों में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के वक्त मृतक के परिजन घर पर ही मौजूद थे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई, जहां दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। 

ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवर इसेन साहू उनकी मां को गंदी-गंदी दे रहा था, जिसे मना करने के बाद भी नहीं मना।

इसके बाद दोनों भाई आक्रोश में आकर  इसेन के घर में घुसकर उस चाकू, ईंट और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।