घर लापता किशोरियों की पतासाजी के लिए प्रारंभ आपरेशन तलाश के तहत जिला पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 1 साल पहले लापता 16 साल की किशोरी को मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिले से बरामद किया है। किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। ग्राम बोरी की 16 वर्ष की किशोरी 25 नवंबर 2018 को घर बिना बताए गायब हो गई थी। किशोरी पुलगांव थाना क्षेत्र के गांव कोटनी में अपने जीजा के यहां आई थी और यहीं से लापता हो गई थी। किशोरी की गुमशुदगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने दफा 363 के तहत कायमी कर किशोरी की पतासाजी प्रारंभ की थी। कुछ दिनों पूर्व पुलिस को किशोरी के नरसिंगपुर (मध्यप्रदेश) जिला के ग्राम करैया खेड़ा में होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मौके से जाकर उसे बरामद किया और परिजनों के हवाले कर दिया। इस संबंध में पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा ने फोर्थ नेशन (4TH NATION) को बताया कि गुमशुदा किशोरी भटकते भटकते नरसिंग पुर के ग्राम करैया पहुंच गई थी। जहां तिजू बाई लोधी द्वारा उसे पनाह दी गई थी। तिजूबाई ने किशोरी से उसके घर का पता हासिल किया और उसे वापस उसके परिजनों के हवाले कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद किशोरी फिर से भाग कर तिजू बाई के पास पहुंच गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों के हवाले किया है।