नशे का कारोबार : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ अधेड़ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के कारोबार पर रोक लगाने दुर्ग पुलिस की जारी मुहिम को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने युवाओं को नशे का सामान परोसने के आरोप में एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारी मात्रा में नशे में उपयोग आने वाली दवाओं को अपने पास रख बेचने की फिराक में घूम रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जानकारी के अनुसार सीएसपी दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा नाका रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास नशीली दवाओं को विक्रय करने की फिराक में एक व्यक्ति घूम रहा है। सूचना के आधार पर क्षेत्र की मोहन नगर पुलिस और सिविल टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके की घेराबंदी की। संदिग्ध को सूर्या होटल के पास से हिरासत में लिया गया। उसके पास मौजूद सामान की तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जें से भारी मात्रा में नशे के लिए उपयोग की जाने वाली दवाईयां बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष मिश्रा (49 वर्ष) बताया। आरोपी मूल रूप से रीवा का निवासी है और यहां हनुमान नगर में निवास कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से SPASCOR VON PLUS की 768 केप्सूल तथा AADSPA-PRO की 144 केप्सूल बरामद की है। जिनकी बाजार में कीमत 8,337 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा नगदी 2000 रुपए भी जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22(ग), 27(क) के तहत कार्रवाई की गई है।

दुर्ग सीएसपी बैंकर वैभव के मार्गदर्शन में नशे के कारोबारी को शिकंजे में लेने में मोहन नगर टीआई विपिन रंगदारी, एसआई उमा ठाकुर, हेड कांस्टेबल सूर्यहिन्द यादव, कांस्टेबल राजकुमार दलई, सिविल टीम के किशोर सोनी, नासीर बख्श, थामसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की विशेष भूमिका रही।