सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस कोतवाली क्षेत्र में विधवा महिला के चरित्र को लेकर बार-बार टिप्पणी करना पड़ोसी को भारी पड़ गया। रोज-रोज की हरकतों से तंग आकर महिला के बेटे और दो बेटियों ने मिलकर पड़ोसी की जमकर पिटाई की। फिर उसके गले में लोहे की रॉड घुसेड़ कर मार डाला। वारदात के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसकी बेटियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बेटा भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश रह रही है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि ग्राम नरेशपुर निवासी सुखलाल हरिजन (50 वर्ष) पड़ोस में रहने वाली विधवा महिला रनिया (42 वर्ष) के चरित्र को लेकर लांछन लगाता था। इसे लेकर महिला कई बार विरोध भी दर्ज करा चुकी थी, लेकिन सुखलाल मानता ही नहीं था। बुधवार शाम फिर उनके बीच विवाद हुआ। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

आरोप है कि रात को रनिया और उसके बच्चों ने सुखलाल से मारपीट की। इस दौरान सुखलाल के गले में लोहे का रॉड घुसा दिया। इससे सुखलाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी रनिया रवि (42 वर्ष), उसकी बेटियों अनिता रवि (21 वर्ष) और सरिता उर्फ छोटी रवि (19 वर्ष) को पकड़ा लिया। वहीं महिला के बेटे की तलाश की जा रही है।
