रायपुर (छत्तीसगढ़)। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले रायपुर में महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। टमाटर की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेसी पार्षद बंटी होरा ने ठेले में टमाटर रखकर बस्तियों में घूमकर लोगों को फ्री में टमाटर बांटा। राजधानी के हेमू कालयानी वार्ड के पार्षद बंटी होरा ने कहा की आसमान छूती महंगाई से आम जनता परेशान है। क्योंकि प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर आ रहे हैं और महंगाई की ओर उनका ध्यान खींचने के लिए उन्होंने ये प्रदर्शन किया है। होरा ने कहा कि अपने वार्ड में लगभग 200 परिवारों को घर-घर जाकर वे मुफ्त टमाटर बांट रहे हैं। वार्ड में जिन लोगों को टमाटर बांटा गया उन्होंने कहा कि किचन से अब टमाटर गायब सा हो गया है और अब सोच-समझकर रसोई में इसका इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
बता दें रायपुर के थोक सब्जी मार्केट में ही टमाटर की कीमतें 95 से 100 रू.प्रति किलो तक चली गयी है। चिल्हर में बाजार में ये 120 से 140 रू. प्रति किलो रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि हर साल महाराष्ट्र के नासिक से टमाटर की सप्लाई होती थी लेकिन इस बार वहां की फसल आने में देर है इसलिए अभी बेंगलूरी के आसपास मदनपल्ली और कोलार से टमाटर सप्लाई की जा रही है।

वहां देशभर में सप्लाई के लिए पहले 1000 से 1500 ट्रकें निकलती थी लेकिन अब 400-500 ट्रक टमाटर ही पूरे देश में भेजी जा रही है। रायपुर की थोक मंडी में पहले 20 ट्रकों की आवक थी, जो घटकर केवल 5 ट्रक हो गई है। टमाटर थोक में 2200 से 2400 रू. प्रति कैरेट बिक रहा है।
रायपुर के सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट में धनिया 200, भिंडी 80, करेला 90 रू., अदरक 320, फूल गोभी 120, परवल 60 रू. प्रति किलो बिक रहा है। आम जनता अचानक बढ़ी महंगाई से बेहद परेशान है क्योंकि कोई भी सब्जी 40 रू. से कम में नहीं मिल रही है।
