भिलाई (छत्तीसगढ़)। तलवार का प्रदर्शन करते हुए हुडदंग मचाते युवक को समझाइश देना पुलिस कांस्टेबल को काफी भारी पड़ा। हुडदंग युवक ने तलवार से कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। लेकिन डायल 112 वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले के आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर उसके कब्जें से तलवार को जब्त कर लिया है।
घटना मंगलवार की रात वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम नगर कब्रिस्तान के पास घटित हुई। जानकारी के अनुसार 20 की रात कांस्टेबल विजय नाग डायल 112 के वाहन में ड्यूटी पर था। पेट्रोलिंग के दौरान राम नगर के कब्रिस्तान के पास उसने लोगों का जमावड़ा देखा। इस दौरान वाहन चालक अमन साहू भी उसके साथ मौजूद था। मौके पर एक युवक तलवार लहरा रहा था। जिससे विजय नाग द्वारा पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम थानू यादव केम्प 1 का रहने वाला बताया। कांस्टेबल ने उसे इस हरकत पर रोक लगाने की समझाइश दी गई।

इस समझाइश से थानू आक्रोशित हो गया और तलवार से विजय नाग वार कर दिया। अपनी जान बचाने कांस्टेबल गाडी के अंदर चला गया तो तलवार गाडी के कांच पर लगा जिससे कांच टुट गया उसके बाद आरोपी दुबारा प्रार्थी के उपर तलवार से हमला किया तो डंडे से रोककर अपने आप को बचाया। कांच टूटने से चालक अमन साहू के दाये आंख के नीचे व नाक के पास चोट आई।
शिकायत पर थाना वैशाली नगर में आरोपी के खिलाफ दफा 307, 186, 353, 332, शासकीय सम्पत्ति निवारण अधि0 1984 की धारा 3, 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी थानू यादव (21 वर्ष) निवासी मुस्लिम कब्रिस्तान के पास लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास शास्त्री नगर कैम्प-1 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार को जब्त कर लिया गया। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
