बड़ा हादसा : ट्रांसपोर्ट नगर में लगी आग, तीन की दम घुटने से मौत, कई घायल

कोरबा (छत्तीसगढ़)। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में सोमवार शाम भीषण आग लग गई है। इसकी चपेट में एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हैं। दम घुटने से महिला सहित तीन लोगों की मौत भी हो गई है। इस दौरान जान बचाने के लिए कई लोग ऊपर की मंजिल से कूद पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। अंदर फंसे लोगों को खिड़की से बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बैंक और एलआईसी ऑफिस समेत ऊपर के तल पर कई अभी फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने का प्रयास जारी है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के बीचों-बीच स्थित इस कॉम्पलेक्स में बैंक, एलआईसी दफ्तर, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, स्टेशनरी समेत कई दुकाने हैं। बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब 1.30 बजे लगी है। अचानक कॉम्पलेक्स में आग भड़कने के चलते अंदर मौजूद लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। बाहर निकलने की जगह नहीं देख कुछ लोगों ने ऊपर से ही छलांग लगा दी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का काम जारी है, लेकिन अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को किसी तरह से खिड़की से बाहर निकालने का काम शुरू किया है। वहीं दम घुटने से तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है। इसमें चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह (36) और करूमहुआ निवासी शत्रुघ्न शामिल हैं। एक अन्य मृतक पुरुष की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में कई लोग झुलसे भी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है।