बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। देशभर में लगातार रेल हादसों की खबर सामने आ रही है। 2 जून को ओडिशा के बालासोर में दो सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई थी, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं अब दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से एक और वीडियो सामने आया है, जहां दो ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर नजर आ रही हैं। ट्रेन के जयरामनगर पहुंचने पर ये घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से चलकर आ रही कोरबा लोकल मेमू ट्रेन जयराम नगर पहुंची थी, इसी बीच उसी पटरी पर सामने से एक मालगाड़ी भी आ रही थी। जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। बता दें कि दोनों ट्रेन कुछ ही दूरी पर आमने-सामने जाकर रुकीं। इधर, एक ही रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनों को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर समय पर ट्रेनों को नहीं रोका जाता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अब सोशल मीडिया पर ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर रेलवे ने बयान भी जारी किया है। बताया है कि ये वीडियो जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन का है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि दो गाड़ी आमने-सामने खड़ी है। जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। रेलवे के सामान्य नियम के अनुसार, जहां भी ऑटोमैटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है, वहां एक ही लाइन पर एक से अधिक गाड़ियों का सुरक्षित परिचालन एक ही समय में सिग्नल के आधार पर किया जाता है। इन गाड़ियों का परिचालन भी इसी तरह से किया गया।
इस घटना के बाद एक बार फिर से रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। इसी तरह से एक ट्रैक पर दो ट्रेन के आने जे से ओडिशा के बालासोर में 288 लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद बिलासपुर से इस तरह की घटना का सामने आने से रेलवे की बड़ी लापरवाही को उजागर हुई है। जिस तरह से मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन एक ही ट्रैक पर आई। माना जा रहा है कि यदि गाड़ियों की स्पीड तेज होती और अनियंत्रित हो जाती तो भीषण हादसा हो सकता था।