नक्सल आतंक का पर्याय बने डेढ़ करोड़ के इनामी कटकम सुदर्शन की मौत, नक्सली केंद्रीय कमेटी ने की पुष्टि

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। नक्सली संगठन को एक तगड़ा झटका लगा है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो के सदस्य आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत हो गई है। आनंद पर अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने कुल मिलाकर 1.55 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। बड़े नक्सली हमले ताड़मेटला कांड की पूरी साजिश रचने वाले इस दुर्दांत नक्सली की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

इसकी पुष्टि नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर की है। प्रेस नोट में बताया कि 31 मई को दोपहर 12.20 बजे आनंद ने दम तोड़ दिया। प्रेस नोट में अभय ने आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। वहीं 5 जून से 3 अगस्त तक आनंद स्मरण सभाओं का आयोजन किए जाने की बात भी कही गई है।


बता दें कि ये आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन वही नक्सली लीडर है, जिसने देश के सबसे बड़े नक्सली हमले ताड़मेटला और झीरम कांड जैसे बड़े हमलों की पूरी साजिश रची थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों ने अपना बलिदान दिया था।


इसके अलावा भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या सहित कई मामलों में सुदर्शन मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची में शामिल रहा। सुदर्शन को गुरिल्ला युद्ध रणनीतिकार के रूप में नक्सली संगठन में जाना जाता रहा है। सुदर्शन नक्सली संगठन में बीते करीब 50 सालों से सक्रिय रहा। 69 साल थी उम्र, शुगर-बीपी समेत कई बीमारियों से जूझ रहा था, इलाज नहीं मिला तो हुई मौत सुदर्शन की उम्र 69 साल थी, जहां जंगलों में ही रहने के दौरान 31 मई की दोपहर उसे हार्ट अटैक आया और वहीं उसकी मौत भी हो गई।

बताया जाता है कि बीते कई सालों से सुदर्शन शुगर, बीपी सहित कई बीमारियों से जूझ रहा था। इस बीच उसे सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने से अचानक आए हार्ट अटैक ने उसकी जान ले ली। मौत के बाद सुदर्शन के शव का अंतिम संस्कार भी जंगल में ही उसी दिन कर दिया गया, जिस दिन उसकी मौत हुई थी।