चरित्र पर शंका करने पर भतीजे के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, सामान्य मौत बनाने का प्रयास विफल, दामाद ने खोला राज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पत्नी के चरित्र पर संदेह करना एक अधेड़ को काफी भारी पड़ा। अधेड़ की पत्नी ने इस संदेह करने के चलते अपने पति की हत्या की साजिश रची और साजिश में अपने भतीजे को शामिल कर वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या के बाद इसे सामान्य मौत बताने का प्रयास किया गया, लेकिन दामाद ने इस पर पानी फेर दिया। इस मामले की आरोपी पत्नी और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 120 (बी) के तहत कार्रवाई की गई है ।

मामला नेवई थाना क्षेत्र का हे। बीआरपी कालोनी निवासी संतोष साहू की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मृतक की पत्नी उमा बाई साहू (42 वर्ष) ने अपने दुर्ग निवासी दामाद रोहित साहू को दी थी। रोहित को उमा बाई ने बताया था कि संतोष के सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके विपरीत दामाद ने अपने ससुर के गले पर निशान देखें और संदेह होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मृतक संतोष साहू के गले पर निशान होने के साथ मौके पर संघर्ष के निशान भी है, चूड़ियों के टुकड़े पड़े हुए हैं और मृतक की पत्नी के चेहरे पर भी खरोंच के निशान है। संदेह होने पर पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में हत्या का मामला सामने आया। पत्नी उमाबाई ने बताया कि पति उसके चरित्र पर. संदेह करता था।जिसको लेकर उनमें प्रायः लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इसके चलते उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

इस योजना को अमली जामा पहनाने उसने ग्राम अंडा निवासी अपने भतीजे लोकेश्वर साहू उर्फ लक्की को 27 मई को घर बुलाया। लक्की ने योजना के अनुसार संतोष साहू के साथ शराब पी। जिसके बाद नशे में संतोष के सो जाने बुआ-भतीजे ने मिलकर संतोष का गला दबाकर और तकिया-चादर से मुंह दबाकर हत्या कर दी।