अलविदा तनाव : पुरानी गंजमंडी में 7 मई से प्रारंभ होगा निःशुल्क शिविर, 9 दिनों तक होंगे विभिन्न उत्सव आयोजित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग के तत्वावधान में शहर में प्रथम बार शहरवासियों का जीवन तनाव मुक्त बनाने के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर से पधार रही तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ( सी.एस.) के सानिध्य में ” अलविदा तनाव ” नौ दिवसीय शिविर का आयोजन 7 मई से 15 मई तक प्रतिदिन संध्या 7:00 से 8:30 तक पुरानी गंजमंडी दुर्ग में किया गया है । जिसकी तैयारियाँ जोर – शोर से चल रही है।

इस नौ दिवसीय शिविर के सभी नौ दिनो को अलग-अलग उत्सव जैसे खुशियों का उत्सव, परिवर्तन उत्सव, ध्यान उत्सव, महाविजय उत्सव गुडबाय टेंशन उत्सव इत्यादि के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें तनाव के सूक्ष्म कारणों को सरल भाषा में बताकर उन्हें दूर करने की सरलतम विधियाँ बतायी जायेंगी l साथ ही कुछ समय कामेन्ट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास भी कराया जायेगा ।

कार्यक्रम के बारे में संस्था की दुर्ग सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का निःशुल्क लाभ लेकर अपना जीवन खुशहाल बढ़ाने के लिए सभी धर्मों, वर्गों व व्यवसाय के लोग संस्था के सेवाकेंद्र पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर फ्री पास प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के लिए घर-घर में पाम्पलेट बाँटे जा रहे हैं तथा सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने विगत 22 वर्षों से देश के अनेक शहरों में ऐसे शिविर निःशुल्क कराकर हज़ारों का जीवन खुशहाल बनाया है। वे प्रभावशाली अनुभवी वक्ता है। वे रोजमर्रा की जीवन में आने वाली समस्याओं का सटीक समाधान देती है। अधिक जानकारी के लिए संस्था के मोबाइल नंबर 88898-88028 पर भी शहर निवासी संपर्क कर सकते हैं।