रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 12वीं के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके चलते मंगलवार को उसकी मौत हो गई। छात्र लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान था। उसकी सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। फिर लड़की ने उसे न्यूड कॉल किया और इसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज किया है। इस संबंध में छात्र के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
पुसौर थाना क्षेत्र के स्थानीय छात्र ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद से वह घर में ही रहता था और परिणाम का इंतजार कर रहा था। इस बीच सोशल मीडिया पर उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। इसके बाद एक दिन लड़की ने छात्र को न्यूड वीडियो कॉल किया। इस दौरान लड़की ने उसका भी वीडियो बना लिया। कुछ दिनों बाद छात्र को अंजान नंबर से कॉल आने शुरू हो गए और ब्लैक मेल किया जाने लगा।

कॉल करने वाले ने छात्र से कहा कि, वह लोग पुलिस वाले हैं। जिस लड़की से छात्र ने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत की है, उसने शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में उसके पिता को बता देंगे, लेकिन अगर उसने पैसे दिए तो कि किसी को पता नहीं चलेगा। इस पर छात्र डर गया और उसने पिता के खाते से दो बार में दो हजार और 1100 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसक बाद भी बदमाशों ने तंग करना बंद नहीं किया।
इस बीच बदमाशों ने इसकी जानकारी छात्र के पिता को भी दे दी। उन्होंने कहा कि, उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। वहीं छात्र को पता चला कि उसके पिता को इसकी जानकारी लग गई है तो उसने पांच अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्र को खेत में बेसुध पड़ा देखकर लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन छात्र की हालत देख उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
