बेमेतरा : बीरनपुर के पास पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली, एसपी ने आरोपियों को पकड़वाने की इनाम की घोषणा

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दूसरे दिन की गई पिता-पुत्र के हत्या के आरोपियों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस के हाथ ऐसा कोई भी सूत्र हाथ नहीं लगा जिससे की आरोपियों की पहचान हो पाए। अब जिले के एसपी आई कल्याण एलेसेला ने एक पत्र जारी कर इनाम की घोषणा की है। आरोपियों तक पहुंचाने में मदद करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि पिछले रविवार 9 अप्रैल को बिरनपुर गांव में दो संप्रदायों के बीच हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई थी। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस विवाद को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। परिषद, भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रभावित स्थल पहुंचने का प्रयास करने लगे थे। इसी दरम्यान बिरनपुर से कुछ किलोमीटर दूर कोरवाय गांव में दो शव बरामद होने की खबर आई। शव पिता-पुत्र के थे। शवों की शिनाख्त रहीम मोहम्मद (55 वर्ष) तथा इन्दूल मोहम्मद (35 वर्ष) है। उन्हें लाठी-डंडे से मारा गया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी।

एसपी आई कल्याण एलेसेला ने पिता पुत्र की हत्या के आरोपियों के संबंध मे कोई सूचना या जानकारी, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके, देने पर 10 हजार रुपये की नगद इनाम राशि दिए जाने की घोषणा की है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जानकारी या सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।