बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बेमेतरा शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने बेमेतरा पुलिस ने कवायद प्रारंभ कर दी है। इस मुद्दे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नगर कोतवाली में आयोजन समितियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रमों की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में पूजापाठ, भंडारा तथा शोभा यात्रा व जगराता का किया आयोजन किया जाएगा। चर्चा के दौरान समिति पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को हनुमान मंदिरों में भंडारा एवं पूजापाठ की जाएगी तथा 7 अप्रैल की शाम 4 बजे से शोभा यात्रा निकलेगी। शोभायात्रा मां भद्रकाली मंदिर के सामने हनुमान मंदिर के पास से प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस मंदिर में यात्रा का समापन होगा। रात्रि 08 बजे से राम मंदिर में जगराता का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

पुलिस अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा आयोजित शोभा यात्रा की रूट की जानकारी ली गई। शोभायात्रा में उसमें लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रो, साउण्ड/ डीजे एवं अस्त्र-शस्त्र वर्जित होने, ज्वलनशीन पदार्थ का उपयोग न करने की अपील करते हुए स्वयं का वालेटिंयर रखने का सुझाव दिया गया। जिससे यातायात व्यवस्था बना रहे तथा नियमानुसार डीजे बजाने के संबंध में चर्चा कर आपसी भाई चारा के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने अपील की गई।
बैठक में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह, सर्व हिन्दू समाज के शत्रुहन सिंह साहू, राजा पांडेय, विजय सिन्हा, महेश्वरी जी, मुकेश कुमार साहू, राकेश शर्मा, गणेश महेश्वरी, घनश्याम सुखवानी, प्रणीष रजक, राजू साहू एवं अन्य समिति पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
