दुर्ग निगम पहुंचे 21 हजार एपीएल राशन कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों से होगा वितरण

सामान्य परिवारों को सस्ती दर पर खाद्यान्न के लिए एपीएल कार्डो के वितरण में अभी मिलने में अभी दो-तीन दिन का समय और लगेगा। इन कार्डो का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा दुर्ग निगम क्षेत्र से प्राप्त 28 हजार 604 आवेदनों में से 21 हजार 426 एपीएल कार्ड बनाकर उपलब्ध करा दिए गए है। जल्द ही इन राशन कार्डो को वितरण के लिए वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। शेष 7 हजार 178 एपीएल कार्ड शीघ्र ही निगम को उपलब्ध कराए जाने का दावा खाद्य विभाग ने किया है। वहीं एपीएल कार्ड पहुंचने की जानकारी मिलने पर शहर विधायक अरुण वोरा ने बुधवार को निगम कार्यालय में पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम कार्यालय में पहुंचे एपीएल राशन राशन कार्डो की जानकारी लेने के बाद विधायक वोरा ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की मंशा के अनुरुप हर परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा पूर्ण की जा रही है। जल्द ही शहर में बहुप्रतिक्षित एपीएल राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के आवेदक निगम कार्यालय व जनप्रतिनिधियों के यहां पहुंचकर अपनी पीड़ा बता रहे है। इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने कलेक्टर से चर्चा कर खाद्य विभाग को जल्द नवीन राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिया थे। इसी के फलस्वरुप 21,426 एपीएल राशन कार्ड बनकर निगम कार्यालय में भेजा गया। इस दौरान विधायक के साथ निगम सभापति राजकुमार नारायणी, पार्षद राजेश शर्मा, भोला महोबिया, अब्दुल गनी, प्रकाश गीते, आयुष शर्मा आदि मौजूद थे। विधायक ने बताया कि वर्तमान में पोटियाकला दक्षिण व कातुलबोर्ड उत्तर में सर्वाधिक 1155 राशन कार्ड खाद्य विभाग से निगम पहुंचे है। चुनाव में आचार संहिता लगने के पूर्व शिविर में दिए गए आवेदन के समस्त कार्ड बनेगे एवं राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सतत रुप से जारी रहेगी।
आपकों बता दें कि हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने में हो रही लेटलतीफी के संबंध में फोर्थ नेशन (4THNATION) ने मंगलवार को खबर प्रसारित कर प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया था। सोमवार को खाद्य विभाग द्वारा दुर्ग निगम को 21 हजार कार्ड बिना नंबरिंग व लिस्टिंग के उपलब्ध कराए जाने के कारण वापस कर दिए गए थे। जिसके बाद मंगलवार को खाद्य विभाग ने पुन: बिना नंबरिंग व लिस्टिंग के एपीएल राशन कार्ड निगम में भेज दिए गए है। निगम द्वारा इन राशन कार्डो को एक-दो दिन में विभिन्न वार्डो के आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उपलब्ध कराए गए कार्डो की नंबरिंग व लिस्टिंग नही होने से आंगनबाड़ी केंद्रों में हितग्राहियों को वितरण के समय काफी परेशानी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिससे माहौल भी खराब हो सकता है।
83 हजार एपीएल कार्ड के पीडीएफ प्रिंट तैयार
खाद्य विभाग द्वारा अब तक जिले के 3 विकासखंड़ों व 6 निकायों से प्राप्त आवेदनों में से अब तक 83 हजार 527 राशन कार्डो का पीडीएफ प्रिंट तैयार कर लिया गया है। सर्वाधिक 25 हजार 593 एपीएल कार्ड की पीडीएफ प्रिंट दुर्ग निगम क्षेत्र के तैयार हुए है। अन्य निकायों में भिलाई निगम के 24 हजार 234, चरौदा के 3 हजार 297, कुम्हारी के 1 हजार 428, जामुल के 970, धमधा के 524, पाटन के 539, अहिवारा के 1 हजार 172 तथा उतई के 985 एपील राशन कार्ड के पीडीएफ तैयार किए गए है। इसी प्रकार विकासखंडों में दुर्ग के 7 हजार 415, धमधा के 10 हजार 464 तथा पाटन के 6 हजार 906 हितग्राही परिवारों के राशन कार्डो के पीडीएफ प्रिंट तैयार हुए है।