मोबाइल धारक के नंबर से ही धारक को जान से मारने की धमकी मिलने का दिलचस्प मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की है। जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंपा गया है। मामला मोबाइल हैकिंग का प्रतीत हो रहा है। धमकी दिए जाने के इस मामले को भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर चल रहे विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। बुधवार की सुबह भाजपा के मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा को अज्ञात शख्स का धमकी भरा फोन आया था। शख्स ने उन्हें बहुत नेतागिरी करने का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी, साथ ही क्षेत्रीय सांसद विजय बघेल को भी देख लेने की धमकी दी गई। दिलचस्प यह है कि जिस मोबाइल नंबर का उपयोग शख्स द्वारा किया गया था, वह नंबर स्वयं काशीनाथ का है। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि धारक के नंबर का ही उपयोग धमकी देने में किए जाने से लगता है कि मोबाइल को हैक कर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। हैकिंग किस व्यक्ति द्वारा की गई, इसकी जांच के लिए मामले को साइबर सेल को सौंपा गया है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।