हैवान पिता ने नाबालिग बेटी के साथ की हैवानियत, पीड़ित की मां पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई के जामुल क्षेत्र से रिश्ते को कलंकित किए जाने का मामला सामने आया है। कलयुगी शराबी पिता की अपनी ही नाबालिग बेटी पर नीयत बिगड़ गयी। पिता ने दोपहर को घर में सो रही बेटी को हवस का शिकार बना डाला। जिसका शाम को पीड़ित की मां के लौटने पर खुलासा हुआ। पति के इस घृणित कृत्य की शिकायत पुलिस में किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना जामुल थाना क्षेत्र की है। पीड़ित नाबालिग की मां मजदूरी का काम कर परिवार का पोषण करती है। उसका पति आदतन शराबी है। घटना दिन शनिवार को पीड़ित 13 वर्षीय बालिका अपने 10 साल के भाई के साथ घर में दोपहर को सो रही थी। इसी दौरान बच्चों का पिता (36 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। घर में अपनी किशोर होती बेटी को सोता देख उसकी नीयत बिगड़ गई। बेटे को खेलने के लिए बाहर भेज दिया। जिसके बाद बेटी को धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शाम को मां के घर लौटने पर बेटी को सहमा देख उसे कुछ अंदेशा हुआ। पूछताछ में बेटी ने पिता द्वारा की गई हैवानियत की जानकारी दी। दूसरे दिन मां थाना पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।