बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। ग्राम पंचायत परपोड़ा में अयोजित भक्त माता कर्मा जयंती एवं लोकार्पण भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा थे जहां पर भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही विधायक निधि से निर्मित समाज सामुदायिक भवन निर्माण 07 लाख फीता काट लोकार्पण सहित भवन में आहाता निर्माण कार्य 03 लाख रुपए का विधिविधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत वर्ष में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है, आयोजन के दौरान गांवों में कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकालने की भी परंपरा है,इसके माध्यम से भक्त माता कर्मा, भगवान कृष्ण और बलभद्र का स्मरण करते है। भगवान जगन्नाथ के भोग के रूप में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया जाता है। संगठन और समर्पण में शक्ति होती है। आराध्य माँ कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
उनके जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है,माता कर्मा का विराट व्यक्तित्व हम सभी को भक्ति के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा करने हेतु सदैव प्रेरित करता रेहगा हमें भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलते हुए समाज को जोड़ने और समाज में कटुता को दूर कर सामाजिक समरसता और भाई चारे के लिए काम करना है, भक्त माता कर्मा ने ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास की शक्ति से परिचित कराया,उन्होंने मानव समाज को भाईचारे और समरसता का संदेश दिया।
इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत,गैदराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बेमेतरा, उमाशंकर साहू अध्यक्ष तह.संघ ने भी सभा को संबोधित किया साथ में कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच,, गौरीशंकर शर्मा, संतोषी डोमन साहू सरपंच बीरेंद्र साहू इकाई अध्यक्ष, छेदिलाल साहू, जानोराम साहू, मनोहर साहू,शंकर साहू, भुवनेस्वर साहू,मनोज साहू, लायकराम साहू, अमेश साहू,तेजराम साहू,बलदाऊ वर्मा,कमल साहू,देवेंद्र साहू,भीखा साहू, घासीराम साहू, बिसहत साहू, भारत साहू,मुक्त साहू, मनहरन साहू, तिरिथ साहू, द्वारिका साहू, ईश्वर साहू, पुरुषोत्तम साहू, बबला साहू, हरिचंद साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारीगण सदस्यगण ग्रामवासी उपस्थित थे।