बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना में बच्चों ने शाला प्रांगण की साफ सफाई के साथ रंगोली सजाकर, दीप जलाये और जस गीत गाकर मां भगवती का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चें माँ दुर्गा की वेशभूषा धारण किए हुए थे। बच्चों ने आकर्षण नृत्य भी प्रस्तुत किया।
शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा ने बच्चों को माँ आदि शक्ति की नौ रूपों की पूजा करना और उनके नाम कथा से अवगत कराया। शिक्षिका सिन्हा शाला के बच्चों के साथ विभिन्न त्योहारों को मनाती है। जिसमें बच्चें बहुत खुश होकर भाग लेते है त्यौहार के नाम सुनकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। ऐसे आयोजनो से बच्चें अपने धर्म संस्कृति से जुड़े रहते है।
त्यौहार मनाना बच्चों को रीति -रिवाज और परम्पराओ से परिचित कराने का अवसर देती है। बच्चें बहुत कुछ सीखते है और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। इस अवसर पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु शाला के प्रधान पाठक श्री लेखराम वर्मा, कुन्ती सिन्हा, लक्ष्मी सिन्हा, सुनीता वर्मा, नीमा वर्मा उपस्थित रहे।