अयोध्या में राम लला की मूर्ति के लिए कर्नाटक से रवाना हुई शिला

नई दिल्ली । अयोध्या में जोर शोर से रामजन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच अयोध्या में राम लला की मूर्ति के निर्माण के लिए कर्नाटक के कारकला से भी एक विशाल शिला अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिला पूजा के बाद एक ट्रक में इसे अयोध्या के लिए रवाना किया। इस अवसर पर करकला के विधायक व संस्कृति मंत्री वी सुनील कुमार भी उपस्थित थे। कर्नाटक के कारकला इलाके में तुंगभद्रा नदी के तट पर बनी एक छोटी पहाड़ी से इस शिला का चयन किया गया है। नेल्लिकारू नामक इस पत्थर पर कई प्रसिद्ध मूर्तियों का निर्माण किया गया है जो प्रमुख स्थानों पर विराजमान हैं। भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल के साथ साथ देश के अलग हिस्सों से शिलाएं मंगाई जा रही हैं। मूर्ति बनाने का काम देश के पांच हस्तशिल्पियों को सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक इन शिलाओं में से जिस भी शिला से राम लला की दिव्य और भव्य मूर्ति बनेगी उस मूर्ति को विराजमान किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे।