फ़िल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रायसेन जिले में

फ़िल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रायसेन जिले में

रायसेन जिले के दीवानगंज पहुँचे हैं। मिथुन दा दीवानगंज के ग्राम देहरी में फ़िल्म बेहिसाब की शूटिंग करने पहुँचे हैं। ।मिथुन की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों सड़क पर खड़े रहे ।रायसेन ज़िले के साँची के दीवानगंज के समीप ग्राम देहरी में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है यहां जय गिरिराज अन्नपूर्णा ढाबे पर कई घंटों तक फ़िल्म की शूटिंग हुई है।शूटिंग में भाग लेने मिथुन के साथ फ़िल्म अभिनेता अमेय बाघ भी आए हैं।फ़िल्म की शूटिंग देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैंआसपास के लोग बड़ी संख्या में मिथुन की एक झलक पाने घंटों धूप में भी खड़े रहे ।मिथुन की एक झलक पाने सड़कों पर अपने अपने वाहन रोककर राहगीर भी खड़े रहे ।आने वाले और कई दिनों तक ज़िले में चलेगी मिथुन की फ़िल्म की शूटिंग चलेगी।