लोगों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ किया होलिका दहन, फाग गीत गाते हुए एक दूसरे को किया रंग गुलाल से सराबोर

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न गांव में श्रद्धा भक्ति के साथ होलिका दहन किया गया इस मौके पर महिलाओं ने होलिका दहन के पूर्व  होलिका दहन स्थल पर लोगों ने पूजा करने के बाद होलिका दहन किए जाने के उपरांत  झांझ मंजीरे नगाड़े के साथ फाग गीत गाते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल से सराबोर किए।

जिले में इस वर्ष मंगलवार को होलिका दहन किया गया इसके लिए लोगों ने सुबह से ही जहां रंग गुलाल की खरीदारी की वहीं विभिन्न पकवान भी बनाए इसके अलावा होलिका दहन के लिए शाम से ही खासकर युवा वर्ग के लोग लकड़ी एकत्र करने में जुट गए जो देर रात तक के भी जारी रहा शाम होने के बाद शुभ मुहूर्त पर बैगा ने विभिन्न मंत्रों एवं विधि विधान के साथ होलिका का पूजन अर्चन किया तदुपरांत शुभ मुहूर्त में लोगों ने होलिका का दहन किया इस अवसर पर लोगों ने झांझ मंजीरा नगाड़े के धुन पर फाग एवं होली गीत गाए और रंग गुलाल भी एक दूसरे को लगाया

इसके पहले महिलाओं ने होलिका का पूजन अर्चन किया इस अवसर पर महिलाएं सुबह से ही होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर जल अक्षत कुमकुम सिंदूर फुल चढाए एवं अगरबत्ती धूप दीप के साथ पूजा अर्चना की एवं आरती उतार कर आशीर्वाद लिया और होलिका का नियमानुसार परिक्रमा भी किए

जिला मुख्यालय में होलिका दहन विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमें प्रमुख रुप से किसान पारा स्थित गोठान में इसके अलावा गौरव पथ पर दो-तीन जगह पर पांडे पारा सिविल लाइन गश्ती चौक गंजपारा पुलिस लाइन रायपुर रोड़ पर इसके अलावा पिकरी एवं कोबिया तथा मोहभटठा एवं सिंघौरी वार्ड के विभिन्न स्थानों पर भी होलिका दहन शाम से शुरू होकर देर रात तक की चलता रहा होलिका दहन होने के बाद कई लोगों ने होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर उसका पूजा किए कई लोगों ने अपने नियमों अनुसार कंडा भी डालें एवं आशीर्वाद लिए और परिक्रमा भी किए
बाजार में स्वदेशी समान की हुई जमकर खरीदारी
इसके पूर्व होलिका दहन के दिन जिला मुख्यालय में होली पर्व को लेकर बाजार गुलजार रहा लोगों ने विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की  और देसी सामान का ही खरीदारी विशेष तौर पर लोगों के द्वारा किया गया जिले में स्थित नवीन बाजार में मुख्यतः होली पर्व को लेकर विशेष रूप से दुकानें लगाई गई है जहां पर सोमवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर वासियों के द्वारा खरीदारी शुरू कर दिया गया था जिसमें लोगों ने विभिन्न रंगों के समान पिचकारी एवं विभिन्न आकृति वाले बाल बच्चों के लिए खरीदा वहीं इस बार कोरोना वायरस के चलते चाइना से बने हुए समान के प्रति लोगों का उत्साह ठंडा रहा जबकि इस बार भारतीय सामानों की खरीदारी की तरफ विशेष तौर पर लोगों ने ध्यान दिया बाजार में जिस हिसाब से खरीदारी हुई उस हिसाब से ऐसा नहीं लगता कि महंगाई का असर इस बार खरीदारी में लोगों के उपर प्रभाव पड़ा है।