दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देमार में आज आगजनी की घटना हो गई। आगजनी की घटना में किसानों के पांच घर जलकर राख हो गए वहीं मौके पर बंधी एक गाय की जलने से मौत हो गई। वही की जानवरों के इस आगजनी की घटना में झुलस जाने की खबर है।
आगजनी की यह घटना आज शनिवार के सबेरे गांव की घनी बस्ती में हुई। अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही समय में बस्ती के पांच मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास किया। आग घनी बस्ती के अन्य घरों तक न पहुंचे इसके लिए फायर फाइटर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के दौरान तीन सिलेंडर ब्लास्ट होने से खतरा और बढ़ गया था। जिसे किसी प्रकार नियंत्रित किया जाता गया। आगजनी के दौरान घर में बंधी गाय आग की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और अफरा-तफरी को रोकने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों तथा आग लगने से हुई क्षति का आंकलन कर रही है। आगजनी की इस घटना पर काबू पाने में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, शिफ्ट प्रभारी भगवती बंजारे, फायरमेन शरद मेश्राम, मुख़्तार अली,नगर सैनिक शारदा प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही।