महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें मोदी की झोली में दें- अमित शाह

कोल्हापुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के कोल्हापुर के दौरे पर थे. वहां हुई एक सभा में बोलते हुए अमित शाह ने महाराष्ट्र के लोगों से गुहार लगाई कि महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें बीजेपी और मोदी की झोली में दें. इस दौरान अमित शाह ने उद्धव ठाकरे की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की पार्टी को शरद पवार के चरणों में ले जाया गया. वह पार्टी अब धनुष-बाण लेकर भाजपा के साथ आ गई है। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा अब सारी समस्याओं का समाधान हो गया है. 2019 में हमने देवेंद्र जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। बड़ी फोटो मोदी की थी छोटी फोटो उद्धव ठाकरे की थी। हम कई बार कह चुके हैं कि हम देवेंद्र जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। मैंने हर बार कहा मोदी ने भी सभी सभाओं में कहा। लेकिन चुनाव का नतीजा आया और मुंह से पानी निकल गया। अमित शाह ने सभी सिद्धांतों को त्यागने और शरद पवार के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की। शाह ने कहा किसकी पार्टी बड़ी थी किसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए था. हम सत्ता के लालची नहीं हैं। हमने सत्ता के लिए सिद्धांत नहीं छोड़ा है। बालासाहेब की पार्टी पवार के चरणों में बैठी थी। अब समय बदल गया है और मूल शिवसेना धनुष-बाण लेकर भाजपा के साथ आ गई है। आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा हमें सत्ता का मोह नहीं है. महाराष्ट्र का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। आज भी बहुमत में आए बीजेपी के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. आज उन्हें (उद्धव ठाकरे को) भी सबक सिखाया गया है। शाह ने कहा हमें महाराष्ट्र में बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है. पिछले चुनाव में भी 48 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। इस बार हमें बहुमत नहीं पूरी जीत चाहिए। सारी 48 सीटें बीजेपी की झोली में डाल दो मोदी की झोली में डाल दो. शिवसेना-भाजपा पार्टी एक बार फिर साबित करेगी कि कुटिल बुद्धि कुछ समय के लिए सत्ता पर काबिज हो सकती है लेकिन जब युद्ध के मैदान में उतरने का समय आएगा तो केवल साहस बहादुरी और परिणाम ही काम आएंगे। यह तुम्हारे पास नहीं है यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास है।