भूत भगाने के चक्कर में तांत्रिक मासूम से करता रहा रेप

नई दिल्ली । अब देश-दुनिया में रेप की वारदातों की खबर हर दिन सुनने को मिल रही हैं। ऐसे ही दिल्ली में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और वारदात सामने आई है, जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह सन्न रह गया। दरअसल दिल्ली में एक तांत्रिक पर 14 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है। पीड़िता की मां उसे भूत भगाने के लिए तांत्रिक के पास ले जाती थी, मगर तांत्रिक झाड़ फूंक की आड़ में मासूम के साथ बार-बार रेप करता रहा। जब बच्ची दो महीने की प्रेगनेंट हुई, तब मामले का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच कराई जाएगी। मीडिया के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची को भूत भगाने के लिए तांत्रिक के पास ले गई थी। तांत्रिक ने शुरू में कई तरीके की झाड़फूंक की, फिर वह बच्ची को बार-बार अपने पास बुलाने लगा था। इस बीच बच्ची गुमसुम रहने लगी थी, वह किसी से कोई बातचीत नहीं करती थी। पीड़िता की मां ने बताया कि उसे शुरुआत में लगा कि बच्ची ठीक हो रही है। ऐसे में उसने तांत्रिक पर शक नहीं किया। बच्ची के दो महीने की गर्भवती होने के बाद परिवार को तांत्रिक की दरिंदगी के बारे में पता चला। पुलिस जांच में जुट गई है।