सीआरपीएफ के जवान हुए फुड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में दाखिल, रात में खाए थे छोले-भटूरे

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शनिवार रात सीआरपीएफ के 25 जवानों की तबीयत खराब हो गई। फूड प्वाइजनिंग होने से इन जवानों को एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जवानों ने रात में छोले-भटूरे खाए थे। इसके बाद एक-एक कर सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगे। फिलहाल 20 जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी का उपचार जारी है। 

दंतेवाड़ा जिले के नरेली हेटक्वार्टर में रह रहे सीआरपीएफ 230 बटालियन के जवानों ने रात में खाना खाया। इसके बाद 25 जवानों की तबीयत खराब हो गई। पहले कैंप में ही उनका उपचार करने का प्रयास किया गया, लेकिन हालत ठीक होती नहीं देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां जवानों में फूड प्वाइजनिंग मिली। बताया जा रहा है कि खाना खाने के आधे घंटे बाद ही जवानों की तबीयत खराब होने लगी थी।