छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के जस्टिस संजय अग्रवाल ने दुर्ग में नवनिर्मित फेमिली कोर्ट का किया उद्घाटन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छ. ग. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवम् पोर्टफोलियो जज संजय के अग्रवाल साहब द्वारा आज रविवार को नव निर्मित फेमिली कोर्ट का उदघाटन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात जस्टिस अग्रवाल साहब संघ की अध्यक्ष नीता जैन फॅमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश चावला साहब ने नई बिल्डिंग का लाल फीता काट कर शुभारम्भ किया।

इस मौके पर जस्टिस अग्रवाल ने डीजे संजय जायसवाल, विशेष न्यायाधीश शैलेश तिवारी कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव जी संघ की उपस्थिति में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर सुझाव व समस्याओं का आदान प्रदान किया। अध्यक्षा नीता जैन उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, सुनीता कसार सचिव रविशंकर सिंह, सह सचिव कृष्ण राज चंदेल, ग्रंथालय सचिव द्रोण ताम्रकार, आशीष शुक्ला, अशोक सिन्हा, उमा भारती,मीडिया प्रभारी दानिश परवेज़, मनोज मिश्रा ने न्यायाधीश को संघ की गतिविधियों की जानकारी दी।
चर्चा में उनसे अधिवक्ता कक्ष क्र 1 व 2 को व उसके कॉरिडोर को वर्तमान स्थिति में अधिवक्ताओँ की बैठक व्यवस्था हेतु ही रहने देने का अनुरोध किया तथा बाहर शेड के ऊपर गर्मी को देखते हुए ग्रीन नेट लगवाने का भी अनुरोध किया। जिस पर जस्टिस व जिला न्यायधीश ने अधिवक्ताओ के हित में सकारात्मक रुख दर्शित किया तथा उस संबंध में जरूर प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया।

जस्टिस अग्रवाल के कहने पर कलेक्टर ने तत्काल पीडब्लूडी के अधिकारी को बुला कर शेड का निरिक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।
फॅमिली कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए कमरे बैठक स्थल पर एयर कंडीशनर सहित अन्य माँग पर भी जस्टिस अग्रवाल ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो से चर्चा के दौरान सहमति जाहिर करते हुए दुबारा जल्द ही दुर्ग आने और समस्याओं के निराकरण करने और अधिवक्ताओं की मांग व् अधिवक्ताओँ की भावना के अनुरूप कार्य करवाने का भरोसा दिलाया।

आज के कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकर, अरशद खान पूजा मोंगरी, सुदर्शन महलवार, कमल वर्मा, सुरेश शर्मा, किशोर यादव, ढाल सिंह देवांगन, नीरज राठौर, दिनेश सिंह निषाद गुल, फरिहा अमीन,शैलेश राय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।