‘कांग्रेस देरी ना करे, हम तैयार हैं’, आखिर नीतीश कुमार ने क्यों कहा ऐसा

पटना (बिहार)। साल 2024 के आम चुनावों से पहले विपक्षी दल भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में जुटे हैं। अब इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है। बकौल नीतीश कुमार, अगले लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए। यदि सब एकजुट हो गए तो भाजपा को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस को अब देरी नहीं करना चाहिए। हम (शेष विपक्षी दल) तैयार हैं।

बता दें, विपक्षी दल एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की भूमिका तय नहीं है। विपक्षी दल इस पर एकजुट नहीं हैं कि राहुल गांधी को चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए, जबकि कांग्रेस के तमाम नेता यही मंसूबा लेकर चल रहे हैं।

जो भाजपा के साथ, वो हरिशचंद्र: तेजस्वी यादवइसी कार्यक्रम में मौजूद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, आज देश का माहौल और हालात ऐसे हैं कि बीजेपी के खिलाफ बोलोगे तो छापा पड़ेंगे, चरित्र हनन होगा या जेल भेज दिया जाएगा और बीजेपी के साथ रहे तो हरिश्चंद्र कहलाएंगे। ‘आप पर कितना भी दाग ​​हो, अगर आप बीजेपी के साथ हैं, तो वह वाशिंग मशीन के अंदर साफ हो जाएगा। आप सभी देश के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं।’