बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की डेढ़ महीने की बेटी का अपहरण

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी बुधवार को अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर झंडेवालान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। बच्ची अपनी मां की गोद में थी। इतने में ही बाइक सवार मां की गोद से बच्ची छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान और तमाम पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सारे इलाके में घेराबन्दी कर दी। जिसके चलते बदमाश बच्ची को रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। जिसको पुलिस ने आधे घंटे में ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया। जिसके बाद लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए। डीसीपी श्वेता चौहान का कहना है सबसे बड़ी बात यह रही कि आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची ढूंढकर परिवार वालों के हवाले कर दी। बाकी सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा। जयप्रकाश जेपी दिल्ली प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व निगम पार्षद का कहना है जिस तरह से लगातार इस तरीके की वारदात हो रही है। उसको लेकर के हम दिल्ली पुलिस से मीटिंग करेंगे जानकारी के अनुसार, मलकागंज के रहने वाले वासु रुखड़ भाजपा युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं। पत्नी मनजीत के अलावा डेढ़ महीने की बेटी है। बुधवार शाम करीब सवा चार बजे मंजीत अपनी बच्ची को गोद में लेकर झंडेवालान मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस बीच दर्शन करने के बाद जब वह वापस घर जाने के लिए मंदिर से निकलीं तो कुछ ही दूरी पर पीछे से हेलमेट पहने बाइक सवार दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथों से बच्ची को छीन लिया। उन्होंने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए।