छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में शनिवार रात मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला नैला चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बोड़सरा निवासी मयंक यादव शनिवार रात करीब 10.30 बजे अपने दो दोस्तों अंकित यादव और अनिकेत तिवारी के साथ नहरिया बाबा मंदिर के बाहर बैठे हुए थे। वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक है। कुछ देर बाद उसके दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक पार कर निकल गए। उनके पीछे मयंक भी किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंच गया। इसी दौरान मालगाड़ी आ गई और मयंक उसकी चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही मयंक नीचे गिर पड़ा और उसके सिर व हाथ में चोट लगने से मौत हो गई। मयंक यादव ने टीसीएल महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में ही सरकारी राशन की दुकान में सेल्स मैन का काम करने लगा था। फिलहाल पुलिस दोस्तों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वह वीडियो कॉल पर किससे बात कर रहा था, पता नहीं चल सका है।