फिल्म ‘आरआरआर’ ने फिर रचा इतिहास, ‘नाटू-नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर का नॉमिनेशन हासिल किया

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के नंबर वन निर्देशक माने जाने वाले एसएस राजामौली की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। ‘आरआरआर’ ने देश के लिए पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद एक और ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिससे सभी का सीना चौड़ा हो गया है। दरअसल, आज जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ओरिजनल सॉन्ग की कैटिगरी में ऑस्कर 2023 का नॉमिनेशन हासिल कर लिया है।

इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं से लेकर सेलेब्स तक सभी फिल्म ‘आरआरआर’ की टीम को बधाई दे रहे हैं। यह न केवल ‘आरआरआर’ की टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए भी गौरव का पल है।

फिल्म ‘आरआरआर’ की ने टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस नामांकन को ऐतिहासिक बताया है। एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म की टीम की खुशी उनके द्वारा की गई इस पोस्ट से साफ झलक रही है।
आरआरआर’ में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राम चरण के पिता भी इस खबर को सुन गदगद हो उठे हैं। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम के साथ-साथ एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी को बधाई दी है। ट्वीट कर चिरंजीवी ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर नामांकन पर हार्दिक बधाई गरु और दूरदर्शी एसएस राजामौली, एमएम कीरावनी और नाटू-नाटू के पीछे की पूरी टीम को।’

साउथ फिल्मों के निर्देशक गोपीचंद ने भी ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है। दक्षिण भारतीय अभिनेता साई धरम तेज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इससे बेहतर क्या हो सकता है। नाटू-नाटू ऑस्कर नामांकन के लिए आरआरआर की टीम, गरु और एमएम कीरावनी को बहुत-बहुत बधाई। गुरु (एसएस राजामौली) आपने भविष्य के लिए एक मार्ग प्रशस्त किया है … और बहुत-बहुत बधाई।’