गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। जिले के ग्राम उर्तुली निवासी अगशिया बाई को अब 35 किलो चावल मिलेगा। अगशिया बाई ने जनचौपाल में कलेक्टर प्रभात मलिक को आवेदन देते हुए जानकारी दी थी कि उनके घर में अब वे अकेली है। उनके पति, पुत्र एवं बहु का निधन हो चुका है तथा अपनी 11 वर्ष की पोती कु. जानव्ही के साथ ग्राम उर्तुली में निवासरत है। वर्तमान में उन्हें प्राथमिकता राशनकार्ड से मात्र 20 किलो राशन मिलता है, जिससे गुजारा होना मुश्किल है। उनके आवेदन पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरु को अगशिया बाई के आवेदन पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
खाद्य अधिकारी द्वारा अगशिया बाई के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार अन्त्योदय राशनकार्ड जारी कर उन्हें प्रदाय किया गया। अब उक्त राशनकार्ड में अगशिया को पात्रतानुसार 35 किलो राशन निर्धारित दर पर प्राप्त होगा, जिससे अगशिया बाई एवं उनकी पोती के महीनेभर का गुजारा आसानी से हो सकेगा। श्रीमती अगशिया बाई अन्त्योदय राशनकार्ड प्राप्त कर बहुत प्रफुल्लित हो उठी एवं प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।