कबाड़ की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, कोरियर से आता था नशे का सामान

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। नशे का सामान बेचने वाली महिला को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है। महिला मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल से कोरियर के माध्यम से नशीली दवाईयां मंगाती थी। आरोपी की मां कबाड़ दुकान चलाती है। वहीं, अब बेटी भी नशे के अवैध कारोबार में शामिल हो गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर रेंज आईजी बद्रीनारायण मीणा और एसएसपी पारुल माथुर ने शहर के सभी थानेदारों को नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पुलिस को निचली बस्तियों में मुहिम चलाने के लिए कहा गया है। सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली कि जरहाभाठा मिनी बस्ती में नशीली दवाईयां बिक रही हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर लगाकर नशे का सामान बेचने वाले की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाली सुनीता निर्मलकर (35 वर्ष) नशीली दवाईयां बेच रहीं हैं। इस पर पुलिस की टीम ने महिला के घर की तलाशी ली, जहां उसके पास से 600 Buprenorphine injection और Luprine एंपुल बरामद किया गया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।

शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि महिला मध्यप्रदेश के कटनी और शहडोल से नशीली इंजेक्शन मंगाती है। वह मोबाइल फोन से आर्डर करती है और वहां से कोरियर के माध्यम से महिला तक नशीली दवाईयां पहुंच जाती है। पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर सप्लायर की जानकारी जुटा रही है।