एमपी से तस्करी कर लाई जा रही थी 30 लाख की शराब, धमधा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, ट्रक टाटा सफारी जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले की धमधा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से तस्करी कर भारी मात्रा में छत्तीसगढ़ लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। यह शराब तस्कर ट्रक, टाटा सफारी और डैटसन गो कार में लाद कर ला रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को बीते बुधवार मध्य प्रदेश से अवैध शराब छत्तीसगढ़ लाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर नाकाबंदी की गई और ट्रक न . सीजी 07 बीडब्लू 3630 की तलाशी ली गई। ट्रक में गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की शीशियां कार्टून में भरी हुई थी। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने टाटा सफारी और डैटसन गो कार क्र. एमपी 09 डब्लूएफ 2516 की तलाशी ली गई। इन वाहनों में भी गोवा ब्रांड की अंग्रेजी शराब लदी हुई थी। इस तलाशी अभियान में पुलिस ने कुल 550 पेटियां शराब की बरामद की है।

पुलिस ने ट्रक, टाटा सफारी और डैटसन गो कार को अपने कब्जे में लेकर शराब को जब्त कर लिया है। तस्करी के इस मामले में पुलिस के हत्थे को का भिलाई निवासी विनोद पटेल (42 वर्ष) तथा सांवेर इंदौर निवासी दशरथ मीणा (45 वर्ष) चढ़े है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि दशरथ मीणा पहले भी दुर्ग आकर रूक चुका है और तस्करी में उसकी अहम भूमिका है। प्रारंभिक जांच में आरोपीयो के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (32) के तहत कार्यवाही की गई है ।