श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपित आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ी

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपित आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ी है। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला किया है। अब आफताब को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। श्रद्धा की हत्या का आरोपित आफताब बीते दिनों से न्यायिक हिरासत में ही था। आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए।

इस मामले को लेकर पुलिस ने महरौली के जंगलों से शव के कुछ टुकड़े इकट्ठा किए थे। पुलिस अभी जांच कर रही है। श्रद्धा केस को लेकर पुलिस लंबे समय से जांच में जुटी है। इस मामले में पुलिस को कुछ दिनों पहले ही महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां मिली थी।

इन हड्डियों का श्रद्धा के पिता और भाई के डीएनए से मिलान किया था जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस को बीते दिनों ही प्राप्त हुई है। इसमें यह पुष्टि हुई है की जो हड्डियां पुलिस को जंगल से मिली थी वह श्रद्धा की ही है।