मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक और रवीना टंडन की मुख्य भूमिका और अरबाज के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ‘पटना शुक्ला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने अरबाज खान के घर प्री न्यू ईयर का जश्न भी मनाया। इस सेलिब्रेशन में अभिनेता सलमान खान भी शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सतीश कौशिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से साझा की हैं।
सतीश कौशिक ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के पूरे होने के बाद अरबाज के घर नए साल से पहले सह कलाकारों का शानदार मिलन..यह बहुत मजेदार था..सभी को नए साल की शुभकामनाएं।”
स्टार कास्ट की बात करें तो ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन, सतीश कौशिक के अलावा मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘पटना शुक्ला’ का निर्देशन विवेक बुडाकोटी द्वारा किया गया है। यह एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म होगी।