Hallmark : नकली हॉलमार्क वाले गहने के नुकसान से बचाने के लिए नियम सख्त करने की तैयारी

मुंबई। देश भर में ग्राहकों को नकली हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेचे जा रहे हैं। बड़े जूलरी कारोबारी और उद्योग के लोगों ने सरकार से कहा है कि इस नकली हॉलमार्क के बाजार को खत्म करने के लिए कोई ठोस नियम लाया जाए।कुछ समय पहले ही ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने सभी तरह की सोने की जूलरी पर हॉलमार्किंग जरूरी किया था। उसके बाद पूरे देश में नकली हॉलमार्क का चलन तेजी से बढ़ गया है।

सूत्रों ने कहा कि जूलरी निर्माता तस्करी वाला सोना खरीदते हैं। उसी पर अवैध तरीके से हॉलमार्किंग कर खुदरा बाजार में बेच रहे हैं।इस तरह के सोने प्रति ग्राम 200-300 रुपये सस्ते में बेचे जाते हैं। इससे ग्राहक इनकी ओर ज्यादा रुझान दिखा रहे हैं, जबकि कारोबारियों को नुकसान हो रहा है।

इसी महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अधिकारियों को यह पता लगाना चाहिए कि क्या सोने के ज्यादा आयात और तस्करी के बीच कोई संबंध है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अनुसार, 2021-22 में 500 करोड़ का 833 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त हुआ था। 2020-21 में खाड़ी क्षेत्र से तस्करी में गिरावट देखी गई थी।

You cannot copy content of this page