मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 60811 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 18084 पर खुला। बैंक निफ्टी में भी 126 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 42733 के लेवल पर ओपन हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर फिलहाल लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। हॉलिडे वीक की शुरुआत के कारण अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा है। डाओ जोन्स में महज 37 अंकों की तेजी दर्ज की गई। नैस्डेक में 1.38 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।