भूपेश सरकार ने दिया एक और उपहार : अब मितान योजना से घर बैठे बनेगा आपका पैन कार्ड

रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की भूपेश सरकार ने चार साल पूरे होने पर प्रदेश वासियों को एक और उपहार दिया है। अब पैन कार्ड के लिए आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब घर बैठे ही आपका पैन कार्ड बन जाएगा। यह संभव हो रहा है भूपेश सरकार की मितान योजना से।सीएम बघेल ने मितान योजना के माध्यम से पैन कार्ड बनाए जाने और सुधार किए जाने की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सवेरे इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, “एक और नई शुरुआत- छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइये और PAN कार्ड पाइए।’

इस सेवा के लिए आपको फोन नंबर 14545 डायल करना होगा। यहां औपचारिक जानकारी लेने के बाद योजना से जुड़े वॉलंटियर जिन्हें मितान कहा जा रहा है, खुद आपके घर पहुंचेंगे। पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आपका पंजीयन पूरा करेंगे। इसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जाएगा। तय समय पर आपका पैन कार्ड डाक के जरिये घर तक पहुंच जाएगा। इस योजना के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, गुमास्ता लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेजों की नकल आदि घर पहुंचाया जाता रहा है। एक नवम्बर से इस योजना में पांच साल तक के बच्चों के आधार पंजीयन को भी शामिल कर लिया गया। इस तरह पैन कार्ड पंजीयन और सुधार इस योजना की 10वीं सेवा होगी। सरकार की घोषणा 100 सेवाओं को शामिल करने की है। याद दिला दे कि मितान योजना की शुरुआत एक मई 2022 को मजदूर दिवस के दिन से की गई है। फिलहाल प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों तक सीमित रखा गया है।

योजना का लाभ लेने यह करना होगा
मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर संबंधित ऑपरेटर आपको योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देगा। उसके लिए किन दस्तावेजाें की आवश्यकता होगी वह बताया जाएगा। उसके बाद आपकी सुविधा वाली तारीख और समय पर पंजीयन आदि के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर दिया जाएगा। निर्धारित तारीख पर मितान योजना का वॉलंटियर दिये गये पते पर पहुंच जाएगा। वहां संबंधित योजना से जुड़ी औपचारिकता ऑनलाइन ही पूरी कराई जाएगी। उसके बाद का काम मितान का सिस्टम करेगा। दस्तावेज तैयार होने पर मितान आपको सूचना देगा और आपका दस्तावेज भी घर तक पहुंचा दिया जाएगा।