सीएसपी की टीम की कार्रवाई; अंग्रेज जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेलते 19 पकड़ाए, 17 हजार जब्त

भिलाई (छत्तीसगढ़)। भिलाई नगर सीएसपी की टीम ने रुआबांधा इलाके में बरगद पेड़ के नीचे बैठकर अंग्रेजों के जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेल रहे 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों से 17 हजार रुपए जब्त किया गया है। ऑफलाइन जुए का सेटअप जमाने वाला ललित मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जुआरियों में अमन गजभिये, राजकुमार महानंद, धनसिंह, दीपक यादव, कोमल कुमार, सारुख खान, हेमलाल ढीमर, सोमनाथ नायक, शेख जुनैद, नरेश राम, गोविंदा तांडी, अंकित दास, शिव सोना, राजेश मरकाम, कमीर खान, राहुल नायक, मुकेश सागर,अमीन्द्र जाल और सुमीत महानंद को गिरफ्तार किया गया है।

सभी जुआरी सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, स्टेशन मरोदा और सुपेला के रहने वाले हैं। इस तरह का खेल ज्यादातर गांव देहात में खेला जाता है। इस खेल में जीतने पर दो-तीन और चार गुना पैसा वापस मिलता है। इस खेल में डाइस का उपयोग होता है। 6 खानों में से किसी भी एक खाने में अपना दांव लगा सकता है। अगर पासे में खाने में लगाए गया चिन्ह आ जाता है तो जीत जाते हैं।