दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा युवती को घायल कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने गांव की ही युवती को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। युवक का शव गांव के पास स्थित तालाब के पेड़ पर लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है।
मामला जामगांव (आर) थाना क्षेत्र का है। ग्राम गब्दी निवासी सरवन नेताम (22 वर्ष) का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक 20 वर्षीय विजातीय युवती के साथ चल रहा था। युवती को शादी के सिलसिले में कुछ लोग देखने आए थे। जिससे सरवन नाराज था।

इसी नाराजगी के चलते मंगलवार शाम को युवक ने युवती को गांव के बाहर बुलाया और मनाने का प्रयास किया। जिससे इंकार करने पर आरोपी ने युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। तभी आज गुरुवार की सवेरे गांव के तालाब के पास पेड पर फांसी के फंदे पर उसका शव लटके होने की जानकारी मिली। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
