स्कूली छात्राओं को आफिस और घर बुलाकर अश्लील हरकत करने वाला प्राचार्य गिरफ्तार, सेंट जेवियर स्कूल का मामला

भिलाई (छत्तीसगढ़)। सुपेला पुलिस द्वारा शांति नगर में संचालित सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। प्रिंसपल पर स्कूल की छात्राओं को अपने दफ्तर और घर में बुला कर अश्लील बातें और हरकत करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

आरोपी प्रिंसिपल खम्मन आनंद (37 वर्ष) द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ अश्लीलता किए जाने का यह सिलसिला पिछले तीन माह से चल रहा था। परेशान छात्राओं द्वारा प्रिंसिपल की इस हरकत की जानकारी परिजनों को दी। परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर स्कूल की 5 छात्राएं अपने परिजनों के साथ सामने आई है।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि शनिवार को शांतिनगर सेंट जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं अपने पालकों के साथ थाना पहुंची। लिखित आवेदन देकर छात्राओं ने शिकायत किया कि पिछले तीन महीने से आरोपी शांतिनगर निवासी प्राचार्य खंमन आनंद (37 वर्ष) ने क्लास में आकर एक-दो लड़कियों को अपने दफ्तर में बुलाता था। उन्हें अच्छा मार्क दिलाने की बात करता था। अन्य लुभावने बाते करते हुए शरीर के अंगों पर बेड टच करता था। छात्राओं ने पहले तो लोकलाज की डर से बात को नहीं बताई। इस बीच वह अपने घर पर भी बुलाने लगा। इसी बीच 10 वीं कक्षा की एक छात्रा उदास होकर स्कूल से घर पहुंची। उसके पैरेट्स ने पूछा। तब वह रोते हुए प्राचार्य की गंदी हरकतों के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि करीब दर्जन भर छात्राएं उसके घिनौनी हरकतों की शिकार हुई। उन छात्राओं ने इसकी कंप्लेन स्कूल मैनेजमेंट से किया। लेकिन मैनेजमेंट ने कोई एक्शन नहीं लिया।

फिर पालकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल, हिंदू जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष आकाश ठाकुर, अनिल सिंह आदि के साथ परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंपी, काफी मशक्कत के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हो सका।