हाइकोर्ट जस्टिस के खिलाफ लामबंद हुए दुर्ग के अधिवक्ता, न्यायिक कार्रवाई का किया वहिष्कार, सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी पर अधिवक्ता के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगा है। इस अशोभनीय टिप्पणी से व्यथित होकर अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के मिडिया प्रभारी मो. दानिश परवेज व मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ता समाज आहत है व देश भर के अधिवक्ता इस घटना की निंदा कर रहे है। इसी तारतम्य में न्यायमूर्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ ने की है।

जबलपुर उच्च न्यायालय के जस्टिस के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य संघ की अध्यक्ष नीता जैन सचिव रविशंकर सिंह के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से अपर कलेक्टर पद्मनी भोई को सौंपा गया। वहीं अधिवक्ता विरोध स्वरूप गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। जिसके कारण जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, श्रम न्यायालय, कमिश्नर न्यायालय सहित समस्त न्यायालय के न्यायिक कार्य बिना किसी कार्यवाही के आगामी तिथि के लिए बढ़ा दिए गए।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी,सुनीता कसार,कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव कृष्णराज चंदेल, मोनिका सिंह, सदस्य अशोक सिन्हा, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, मो.दानिश परवेज़, सलीमुद्दीन कुरैशी, तुलसी साहू, ललित आडील, रजनीश श्रीवास्तव, इनाम खान, नागेंद्र शर्मा, ढाल सिंह देवांगन, संदीप आसटकर, विजय शर्मा, एल एन विश्वा, नीरज सिंह राठौड़, अमित भट्ट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।