भिलाई (छत्तीसगढ़)। नवरात्रि के पावन अवसर पर भिलाई 3 स्थित मुख्यमंत्री निवास में कन्याभोज का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानवमीं परिजनों के साथ नवदुर्गा रूपी कन्याओं का चुनरी उढाकर अभिनंदन किया और कन्याओं की पूजा कर उन्हें स्वयं भोजन परोसा। भोजन उपरांत सभी कन्याओं को श्रद्धा स्वरूप भेंट प्रदान की गई।