वरिष्‍ठ वकील आर. वेंकटरमनी देश के नए अटार्नी जनरल नियुक्त, तीन दशक से अधिक समय से सुप्रीम कोर्ट में कर रहे प्रैक्टिस

नई दिल्‍ली। वरिष्‍ठ वकील आर. वेंकटरमनी को देश का नया अटार्नी जनरल नियुक्‍त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। 13 अप्रैल 1950 को पांडिचेरी (अब पुडुच्‍चेरी) में जन्‍मे वेंकटरमनी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्‍ठ वकील और लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्‍य हैं। वे सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक से भी अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई मामलों में वे केंद्र सरकार, राज्‍य सरकारों, विश्‍वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं।

वेंकटरमनी ने जुलाई 1977 में बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में वकालत शुरू की, वर्ष 1979 में उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। 1997 में वे सुप्रीम कोर्ट की ओर से वरिष्‍ठ वकील के रूप में नामित किए गए। 2010 में उन्‍हें लॉ कमीशन का सदस्‍य नियुक्‍त किया गया। 2013 में लॉ कमीशन के सदस्‍य के तौर पर उन्‍हें एक और कार्यकाल हासिल हुआ। जस्टिस एमएन वेंकटचलैया की चेयरमेनशिप में वे संविधान समीक्षा आयोग (Constitution Review Commission)में भी काम कर चुके हैं। कई लॉयर्स एसोसिएशनों (Lawyers Associations)से भी लाइफ मेंबर के तौर पर वे जुड़े हैं।