दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तेजी से चर्चा में आए महादेव ऐप के माध्यम से आन लाइन सट्टा कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस ऐप से सट्टे का कारोबार चलाने वाले 6 और आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी कोसा नाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी में बनी झोपड़ी में बैठ कर विभिन्न बैंकों के 50 से अधिक खातों के माध्यम से इस अवैध व्यवसाय को संचालित कर रहे थे। आरोपियों से 12 नग मोबाईल, 04 नग लेपटॉप, 01 नग मॉनीटर, 01 नग सीपीयू, 03 नग की-बोर्ड, 04 नग माऊस, 01 नग ब्रॉडबैण्ड, 04 नग लेपटॉप चार्जर, 06 नग एटीएम कार्ड, 08 नग चेकबुक, 03 नग पासबुक बरामद की गई है।
बता दें कि महादेव एप से अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऑन-लाईन सट्टा चल रहा है। लगातार चर्चाओं में आने के बाद भी पुलिस इन कारोबारियों पर हाथ नहीं डाल रही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फटकार के बाद पुलिस महकमा इसके खिलाफ सक्रिय हुआ और पड़ताल में खुलासा हुआ कि इस एप का संचालन दुबई (यू.ए.ई.) एवं भारत के उड़िसा, मध्यप्रदेश, नागपुर, उत्तर प्रदेश में गिरोह के अन्य सदस्य कर रहे है। इस पर रोक लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एएसपी सिटी संजय ध्रुव, डीएसपी क्राइम नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। एक विशेष टीम का गठन कर महादेव आई.डी. ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।
टीम को विशेष सूत्र से आज मंगलवार को जानकारी मिली कि महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन एवं उसके अन्य 05 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी के बीच में स्थित एक झोपड़ी में ऑन-लाईन सट्टे का कारोबार करने हेतु इकट्ठे हुये है। जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अनुभव जैन एवं उसके साथियों के द्वारा बताया गया कि महादेव आई.डी. लेकर ऐप के माध्यम से ऑन लाइन सट्टे का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है। उनके ब्रांच द्वारा वेब साईट के माध्यम से आम लोगों को ऑन लाइन सट्टा खेलने हेतु आई.डी. उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोवार संचालित कर रहे है। ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में बैंक खाता खुलवाया जाकर उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें करोड़ों रूपयों का अवैधानिक लेन-देन किया जा रहा।
इस मामले में गिरफ्त में अनुभव जैन (35 वर्ष) जोनल मार्केट इण्डियन कॉफी हाऊस के बाजू सेक्टर 10 भिलाई, हर्ष कपूर (27 वर्ष) क्वा. नं. 27-सी सड़क 37- सी सेक्टर 07 मिलाई, नूतन देवांगन (29 वर्ष) संग्राम चौक सिकोला भाठा दुर्ग, प्रधुमन विश्वकर्मा (24 वर्ष) ओदार थाना फुलपुर जिला वाराणसी उ.प्र., पंकज विश्वकर्मा (21 वर्ष) आम शाहपुर थाना बड़ागांव जिला वाराणसी उ.प्र., श्यामदेव विश्वकर्मा (29 वर्ष) ग्राम भावपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर उ.प्र. के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।