दुर्ग (छत्तीसगढ़)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में कोसरिया यादव समाज नगर यादव समाज एवं युवा यादव समाज द्वारा निकाली गई विशाल श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभा यात्रा का इस्तकबाल स्वागत दुर्ग मुस्लिम समाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा में शामिल कृष्ण भक्तों को पेयजल कोल्ड ड्रिंक्स एवं मिठाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के उद्योगपति समाजसेवी फसल फारुकी, अफजाल हुसैन अजहर जमील, समाजसेवी रमेश पटेल युवा क्रांति संगठन के अध्यक्ष गफ्फार खान, गुफा रिजवी, कपड़ा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष तबरेज खान दुर्भाग्य संघ के अध्यक्ष अंसार खान नगर निगम पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी भोला महोबिया, डॉक्टर यूनुस वहीद, अशर्फी, गुड्डा भाई, जाकिर सिद्दीकी, इकराम चौहान, सैयद इकबाल, अली शरीफ खान, सैयद सैफ, प्रकाश भारद्वाज, गौरव सेन, हाजी जमाल भाई, शमशाद खान, फिरोज खान, इरफान खान, शाहिद भाई आदि उपस्थित थे।