दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कॉमनवेल्थ गेम में दुर्ग शहर की बेटी आकर्षि कश्यप ने सिल्वर मेडल जीत कर देश, प्रदेश एवं दुर्ग शहर का नाम रोशन किया है। इस गरिमामयी उपलब्धि के लिये दुर्ग शहर की बेटी का सम्मान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सरोज यादव, सुरेश देवांगन, छोटेलाल यादव, आशुतोष सिंह, राहुल शर्मा, राकेश सिन्हा, विकास पुरोहित, मंगल सहित बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद रहे। सभी ने शुभकामनाये देकर उनके निरंतर उन्नति व उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शहर एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए साधुवाद दिया।