सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस, सरदार पोस्ट पर की गई वीर जवानों की वीरता का किया गया स्मरण

रायपुर (छत्तीसगढ़)। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ रायपुर ने भिलई गांव, आरंग, कैम्पस परिसर में शनिवार को शौर्य दिवस समारोह मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट रमेश कुमार थे। उन्होंने बल के सदस्यों के सरदार पोस्ट पर किए गए वीरता पूर्वक कामों को बड़ी शिद्दत से याद किया। उन्होंने कहा कि देश और समाज के लिए वीरता पूर्वक काम करना ही बल के सदस्यों की जवाबदारी है। उन्होंने देश में अमन-भाई-चारे के साथ देश शांति बनाए रखने की अपील की और कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।

याद दिला दें कि 9 अप्रैल के दिन ही पाकिस्तान सेना की इन्फेंटरी ब्रिगेड ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो कम्पनियों की सरदार और टाक भारतीय सीमा चौकियों पर आक्रमण किया था। इस आक्रमण के बाद बल में मौजूद जवानों ने वीरतापूर्वक युद्ध करते हुए आक्रमण करने वालों के मंसूबे को विफल कर दिया था।
इस अवसर पर कमाडेंट रमेश कुमार ने सभी अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों को इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई भी दी। इस समारोह में बल के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से सुंदर कुमार उप कमांडेन्ट, पी . प्रभाकर राव उप कमांडेन्ट, शशिभूषण सहायक कमांडेन्ट, सैयद नफीस अली सहायक कमांडेन्ट, पूनम नेगी सहायक कमांडेन्ट, पी बाबू राव सहायक कमांडेन्ट, केएमराय सहायक कमांडेन्ट एवं बल के अन्य अधिकारी व जवान उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।